दैनिक पंचांग एवं राशि भविष्य
शास्त्री हिरेनकुमार धिरजलाल व्यास
ज्योतिषाचार्य,
Mo :9824636531
आपके जीवन से जुड़ी कोई भी समस्या का समाधान शास्त्रीय रूप से पाने के लिए ओर ज्योतिष संबधित कोई भी काम के लिए संपर्क करे।
दैनिक पंचांग
पंचांग-दि. 24 दिसंबर 2019
विक्रम संवत - 2076
शालिवाहन शक - 1941
संवत्सर - विकारी
अयन - उत्तरायण
ऋतु - शिशीर
मास - मार्गशीर्ष
पक्ष - कृष्ण
तिथी - त्रयोदशी ( 12.18 तक बादमें चतुर्दशी )
वार - मंगलवार
नक्षत्र - अनुराधा ( 17.00 तक बादमें ज्येष्ठा )
योग - शुल ( 25.26 तक बादमें गंड )
करण - वणिज ( 12.18 तक विष्टी )
चंद्र राशी - वृश्चिक ( अहोरात्र )
सूर्य राशी - धनु
गुरू राशी - धनु
राहु काल - 15.00 से 16.30 तक.
विशेष
इस दिन शीवसहस्ञार स्तोत्र एव रुनमोचक स्तोत्र का पठन एवं पुजन करे. और" अं अंगरकाय नमः" इस मंत्रका कम से कम 108 बार जप करे.
|| धरणीगर्भसंभुतं विद्दुत्कान्तिसमप्रभम्|
कुमारं शक्तिहस्तं चं मंगलं प्रणमाम्यहम् ||
इस मन्त्र का कम से कम 11 बार जप करें.
पाणीमे जायफल चुरण डालकर स्नान करे. गणेशजी को गुड का भोग लगावे. सत्पात्री व्यक्तिको मसुर दान करे. घरसे बाहर निकलते समय गुड खाकर बाहर निकलने पर ग्रहोकी अनुकूलता रहेगी.
आज के दिन नरीयल एवं उनके पदार्थ न खावे.
आज के दिन लाल वस्त्र धारण करे.
विषेश मुहुर्त
लाभ मुहूर्त सुबह 11.00 से 12.15 तक.
अमृत मुहूर्त दोपहर 12.15 से दोपहर 01.45 तक.
दिन विषेश
सभी कार्यो के लिए शुभ दिन है.
कैसा रहेगा आपका आजका दिन
मेष
इष्ट मित्रों का सहयोग प्राप्त होने के साथ साथ आपको अपने कर्मियों का भी सहयोग प्राप्त होने की संभावना बन रही हैं। भूमि वाहन इत्यादि की सुविधा प्राप्त हो सकती है। यदि आप करियर से संबंधित किसी तरह की कोई तैयारी कर रहे हैं तो भी आपको अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है।
वृष
माता-पिता से संबंध अच्छे होंगे तथा माता-पिता से सहयोग प्राप्त होने की संभावना बन रही हैं। राजनीतिक लाभ प्राप्ति का उद्देश्य पूरा हो सकता है। राजनीतिक में अच्छी पकड़ बन सकती है। यदि आप विद्यार्थी हैं और किसी तरह का कोई तैयारी कर रहे हैं तो आपको उसका लाभ प्राप्त हो सकता है।
मिथुन
शत्रु पक्ष सामान्य स्थिति में रहेगा। अतः किसी तरह के तनाव इत्यादि को दूर करने का प्रयत्न किया जा सकता है। किसी तरह का कोर्ट मुकदमा इत्यादि का चक्कर लग रहा हो तो उसे दूर करने का प्रयत्न किया जा सकता है।
कर्क
यदि आप नौकरी करते हैं तो भी आप पद पोजीशन प्राप्ति से सफलता प्राप्त कर सकते हैं। तथा आर्थिक लाभ प्राप्त होने के अवसर प्राप्त होंगे। संतान से सहयोग या संतान की पढ़ाई लिखाई को लेकर आश्वस्त रहेंगे। आप चाहे किसी भी क्षेत्र में कार्यरत हो या आप कार्य घरेलू स्तर पर करें या बाहर करें, आपको हर तरह से सहयोग प्राप्त हो सकता है।
सिंह
परिवार से सहयोग प्राप्त होने की संभावना बन रही है तथा परिवार में हर तरह के ख़ुशियों का माहौल देखने को मिल सकता है। एक दूसरे के प्रति अच्छी भावनाएं उत्पन्न हो सकती है तथा एक दूसरे के कामकाज में भी सहयोग की भावना देखने को मिल सकती हैं।
कन्या
संतान पक्ष तथा भाई बंधु इत्यादि सबसे संबंध बेहतर हो इसका खास ख्याल रखें तथा एक दूसरे के साथ मिलकर किसी भी कार्य को करने का प्रयत्न करें, ताकि आपको कामयाबी अच्छी प्राप्त हो सके। परिवार में शुभ मांगलिक कार्य भी संपन्न होने की संभावना बन रही है।
तुला
घर परिवार में उत्सव का माहौल देखने को मिलेगी। घर परिवार में सुख समृद्धि का होना आवश्यक है, इसलिए अपना सहयोग जो हो सके वो देने से पीछे नहीं हटें। आप किसी भी कार्य को पूर्ण विचार करने के उपरांत ही करने का प्रयत्न कर सकते हैं।
वृश्चिक
आपके अंदर सोचने और समझने की क्षमता अच्छी रहेगी तथा आपकी स्मरण शक्ति तीव्र बन सकती है। आप अपने मन के अनुकूल कार्य करने वाले हो सकते हैं। आपको अपने कार्य व्यवसाय से अच्छी सफलता प्राप्त होने की संभावना है।
धनु
आपके आर्थिक मामले में वृद्धि होगी। बाहर की यात्रा इत्यादि का योग बन रहा है। यदि आप बाहर जाने के लिए प्रयास कर रहे हैं तो इस माह में सफलता आपको मिल सकती है। कुछ अचानक धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं। यदि आपने किसी को धन दिया हुआ है तो उसे प्राप्त किया जा सकता है।
मकर
यदि किसी तरह का कोई तनाव या मुकदमा कोर्ट में चल रहा है तो इस समय में उसे सुलझाया जा सकता है। संतान पक्ष तथा यदि आप विद्यार्थी हैं और शिक्षा प्राप्ति के उद्देश्य से कोई कोर्स इत्यादि कर रहे हैं तो आपको सफलता प्राप्त हो सकती है।
कुंभ
आप राजनीतिज्ञ हैं तो राजनीतिक लाभ प्राप्त होने की संभावना बन रही है। क्योंकि गुरु शनि धनु राशि में संचार कर रहे हैं, जिससे राजनीतिक लाभ प्राप्ति के लिए ये समय अच्छा रहेगा। वाहन इत्यादि की सुख सुविधा प्राप्त होने की संभावना है। माता-पिता से संबंध अच्छे रहेंगे तथा समय के अनुसार आपको उनका सहयोग भी प्राप्त होगा।
मीन
आप नौकरी करते हैं तो पद पोजीशन प्राप्ति का योग बन सकता है। प्रयास करने से अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है। मित्रों का सहयोग प्राप्त होने के साथ-साथ आपके कर्मियों से भी सहयोग प्राप्त होने की संभावना है। अतः अपना प्रयास अच्छी उन्नति के लिए करते रहें।
सौजन्य:
ज्योतिषाचार्य,
श्री जय माताजी ज्योतिष कायॉलय
शास्त्री हिरेनकुमार धिरजलाल व्यास
पालनपुर
mo: 9824636531,8200045585
आपका दिन सुखमय रहे, आनंदमय रहे, यही ईश्वर से प्रार्थना एवं कामना करते है.
Related Articles
0 Comments
Add a Comment
All fields are required.
This field is required
This field is required
No Comments Yet!
You can be the one to start a conversation.