दैनिक पंचांग एवं राशि भविष्य शास्त्री हिरेनकुमार धिरजलाल व्यास ज्योतिषाचार्य, Mo : 9824636531 आपके जीवन से जुड़ी कोई भी समस्या का समाधान शास्त्रीय रूप से पाने के लिए ओर ज्योतिष संबधित कोई भी काम के लिए संपर्क करे। -दैनिक पंचांग- पंचांग-दि. 30 दिसंबर 2019 विक्रम संवत 2076 शालिवाहन शक - 1941 संवत्सर - विकारी अयन - उत्तरायण ऋतु - शिशीर मास - मार्गशीर्ष पक्ष - कृष्ण तिथी - चतुर्थी ( 13.54 तक बादमें पंचमी ) वार - सोमवार नक्षत्र - धनिष्ठा ( 22:47तक बादमें शतभीषा ) योग - वज्र ( 20:32 तक बादमें सिद्धि ) करण - विष्टि ( 13.54 तक बाद मे बव ) चंद्र राशी - मकर (09:35 तक बादमें कुंभ ) सूर्य राशी - धनु गुरू राशी - धनु राहु काल - 07.30 से 09.00 तक. विशेष इस दिन भगवान कार्तिकस्वामी का दर्शन एवं पुजन करे. शीव कवच तथा चंन्द्र कवच स्तोत्रका पठण करे और" औम सोमाय नमः" इस मंत्रका कम से कम 108 बार जप करे. || दधिशंखतुषाराभं क्षीरोदार्णवसंभवम् | नमामि शशिनं सोमं शम्भोर्मुकुटभुषणम् || इस मन्त्र का कम से कम 11 बार जप करें. पाणीमे दुध डालकर स्नान करे.सत्पात्री व्यक्तिको सफेद वस्त्र एवं चावल दान करे. घरसे बाहर निकलते समय दुध पीकर बाहर निकलने पर ग्रहोकी अनुकूलता रहेगी. आज के दिन ऑवला एवं ऑवले के पदार्थ न खावे. आज के दिन शुभ्र वस्त्र धारण करे. विषेश मुहुर्त - लाभ मुहूर्त-- दोपहर 03.00 से 04.30 तक. अमृत मुहूर्त-- दोपहर 04.30 से श्याम 06.00 तक दिन विषेश सभी कार्यो के लिए 14:55 के बाद शुभ दिन है. कैसा रहेगा आपका आजका दिन मेष इस सप्ताह आप आश्चर्यजनक घटनाओं को लेकर चिन्तित रहेंगे। दूर-दराज के लोगों से मेल-मिलाप होगा। सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी। सरकारी कर्मचारियों को रूके हुये धन की प्राप्ति हो सकती है। जीवन साथी की भावनाओं का ख्याल रखें अन्यथा आपस में तीखी-मीठी नोक-झोंक हो सकती है। वृष निराशा हावी होगी जिससे गलत निर्णय लेने की आशंका है। आश्चर्यजनक तथ्य सामने आ सकते है। किसी प्रिय से वैचारिक मतभेद हो सकते है। छात्रों को प्रतियोगी परिक्षाओं में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। नौकरी में परिवर्तन व स्व रोजगार के संकेत नजर आ रहें है। अपने हित की अनदेखी न करें, पहले विचार करें तब काम करें। मिथुन इस सप्ताह आप-अपनी बात रखने में सफल होंगे जिससे मानसिक उर्जा में वृद्धि होगी। सहयोगी विद्रोह करने में सफल होंगे ऐसी स्थिति में आप हिम्मत से काम लें। अतिरिक्त जिम्मेदरी निभाने के लिए तैयार रहिए। कुछ कार्य समय पर पूरे न होने से मन दुःखी हो सकता है। हॅसमुख बनिये तभी आपके कार्य बनेंगे। कर्क इस सप्ताह किसी महत्वपूर्ण कार्य में त्वरित निर्णय लेने पड़ सकते है। कुछ लोगों के साथ अपमान जनक स्थिति आ सकती है। हताशा और निराशा आपके जीवन में घर न करने पायें। मजबूरन रूढ़िवादी तरीके अपनाने पड़ सकते है। आप-अपनी सम्पत्ति पर ध्यान केन्द्रित करें। कार्यो में पारदर्शिता बनायें रखें जिससे आपकी ईमानदारी की जय-जय होगी। सिंह परिवार में विरोधाभास की स्थिति रहेगी जिसके कारण मृगतृष्णा आप पर पूरी तरह हावी रहेगी। उच्चअधिकारियों से किसी बात पर मनमुटाव हो सकता है। आपके कार्य क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी इसलिए नयें पैतरें खेलने पड़ सकते है। वार्तालाप में सावधानी बरतें। सहयोगी आप से विरक्त होंगे। जीवन साथी आपकी भावना की कद्र नहीं करेगा। कन्या इस सप्ताह आसान काम भी चुनौती के रूप में नजर आयेंगे। मानसिक दक्षता बढ़ाने में प्रयासरत रहेंगे। वाणी का प्रभाव बढ़ेगा लिहाजा लोग आपकी बात को मानेंगे। जिम्मेदारी निभाने में कोई नयी रणनीति सफलता दिला सकती है। किसी विषय में आप मतिभ्रम का शिकार हो सकते है। तुला पुराने मित्र आपके करीब आ सकते है। अपने निजी कार्यो पर अधिक परिश्रम करने की जरूरत है। ध्यान भटकेगा किन्तु संयम बनायें रखें। आन्तरिक संघर्ष बढ़ने के संकेत नजर आ रहें है। शारीरिक शिथिलिता बनी रहने से आत्म-विश्वास में कमी आयेगी। खान-पान में संयम बरतें। वृश्चिक परिवार की ओर से मिल रहे सहयोग में विराम लग सकता है जिससे हकीकत का सामना होगा। कठिन परिस्थितियाॅ सामने आ सकती है। पथ प्रदर्शक दूरी बना सकते है। योजनायें लम्बित हो सकती है। न्यायिक निर्णय आपके विपरीत आ सकते है, ऐसे में धैर्य बनायें रखना अति आवश्यक है। किसी मित्र से सम्बन्ध विच्छेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। किसी दूसरे की जिदंगी में झाकने का प्रयास न करें। धनु विरोधियों के तमाम प्रंपचों के बावजूद भी अन्त में आपकी ही विजय होगी। आपके रूखे स्वभाव के कारण अपने ही लोग हानि पहॅुचा सकते है। आर्थिक मामलों में सामान्य स्थिति बनी रहेगी। व्यवसायी वर्ग अनिर्णय की स्थिति में रह सकता है। छात्रों के लिए समय उत्तम रहेगा। नयें कार्य प्रगति पर रहने से आत्म-विश्वास में वृद्धि होगी। मकर भागदौड़ की स्थिति बनी रहेगी। अपनी क्षमतायें बढ़ायें। योजनाओं का फल आपके अनुरूप नहीं मिलने से मन चिन्तित रहेगा। लोग आप पर निर्भर रहेंगे किन्तु आप उनकी मदद न करकर उन्हे प्रेरणा देने का काम करें। किसी भी कार्य में अन्तिम समय में अपने विचार न बदलें। किसी के प्रतिनिधि बनकर कार्य करना हि उचित रहेगा। कुम्भ यह सप्ताह आपके लिए परिवर्तन एंव लाभकारी प्रतीत होगा। सम्बन्धों के माध्यम से कोई रूका हुआ कार्य सम्पन्न होगा। जिस राह पर आप चल रहें है, वह कांटो भरी है। कर्म की प्रधानता के फलस्वरूप जीवन में सुधार आयेगा। अतिथि की तहे दिल से सेवा करने पर महसूस होगा कि जीवन का परमआनन्द इसी में छिपा है। मीन इस सप्ताह बहुत सारे रूके हुये कार्यो में प्रगति होगी। समाजिक सम्बन्धों का लाभ मिलेगा। सन्तान के प्रति प्रतीकात्मक त्याग करना पड़ सकता है। हर कार्य का अपना नियत समय होता है, इसलिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। कुछ लोगों को ससुराल पक्ष से सहयोग मिलने के आसार नजर आ रहें है। नयें लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
Related Articles
0 Comments
Add a Comment
All fields are required.
This field is required
This field is required
No Comments Yet!
You can be the one to start a conversation.