दैनिक पंचांग एवं राशि भविष्य
शास्त्री हिरेनकुमार धिरजलाल व्यास
ज्योतिषाचार्य,
Mo :9824636531
आपके जीवन से जुड़ी कोई भी समस्या का समाधान शास्त्रीय रूप से पाने के लिए ओर ज्योतिष संबधित कोई भी काम के लिए संपर्क करे।
दैनिक पंचांग
पंचांग-दि. 14 दिसंबर 2019
विक्रम संवत 2076
शालिवाहन शक - 1941
संवत्सर - विकारी
अयन - दक्षिणायन
ऋतु - हेमंत
मास - मार्गशीष
पक्ष - कृष्ण
तिथी - द्वितीया(8:47तक, बाद मे तृतीया)
वार - शनीवार
नक्षत्र -पुनर्वसू (29:04 तक बाद मे पुष्य )
योग - शुक्ल ( 09:51 तक बादमें ब्रह्म )
करण -गरज (08:47 तक बादमें वनिज)
चंद्र राशि - मिथुन (23:17 तक, बाद मे कर्क)
सूर्य राशि - वृश्चिक
गुरू राशि - धनू
राहु काल - 09.00 से 10.30 तक.
विशेष
इस दिन शनिवज्रपंजर कवच स्तोत्राका पठण करे और"शं शनैश्चराय नमः" इस मंत्रका किमान 108 बार जप करे.
|| नीलांजन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम |
छायामार्तण्ड संभुंतं तं नमामि शनैश्चरम् ||
इस मन्त्रका कम से कम 11 बार जप करें.
पानी मे काले तील डालकर स्नान करे.सत्पात्री व्यक्तिको तेल दान करे. घरसे बाहर निकलते समय उडिद दाल खाकर बाहर निकलने पर ग्रहोकी अनुकूलता रहेगी.
आज के दिन मुला की सब्जी ना खावे.
आज के दिन निला वस्त्र धारण करे.
विषेश मुहुर्त
लाभ मुहूर्त दोपहर 01.45 से दोपहर 03.15 पर्यंत
अमृत मुहूर्त दोपहर 03.15 से श्याम 04.45 तक
दिन विषेश
सभी कार्यो शुभ कार्यों के लिए शुभ दिन है।
कैसा रहेगा आपका आजका दिन
मेष
बिगड़े हुए कामों में सुधार हो सकता है। आर्थिक दृष्टि से लाभ प्राप्त होने की संभावना होती है। कुछ शुभ समाचार भी प्राप्त हो सकता है। धन अचल संपत्ति के दृष्टि से कुछ अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है।
वृष
किसी निकटतम संबंधियों के माध्यम से धन लाभ प्राप्त होने के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं। यदि आप नौकरी करते हैं तो पद पोजीशन प्राप्ति के लिहाज से उन्नति दायक हो सकता है। व्यवसाय में उतार-चढ़ाव ज्यादा होने से मानसिक परेशानियां ज्यादा हो सकती हैं।
मिथुन
आर्थिक दृष्टि से लाभ प्राप्त होने के अच्छे अवसर प्राप्त होते हैं। यदि आप प्रयास करते हैं तो आपको अच्छी सफलता प्राप्त हो सकता है। गाड़ी घर इत्यादि की प्राप्ति के दृष्टि से उन्नति दायक हो सकता है।
कर्क
यदि आप वाहन या भवन लेने का प्रयास कर रहे हैं तो उसने आपको सफल होने की संभावना पाई जाती है। शिक्षा के क्षेत्र में तैयारी कर रहे हैं तो इस समय में आपको अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। यदि किसी तरह की करियर को लेकर तैयारी में जुटे हैं तो आपको कामयाबी मिलने की संभावना पाई जाती है।
सिंह
किसी भी तरह के कार्यों से अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है। हालांकि कार्य क्षेत्र प्रभावित रहने वाला है। फिर भी कठिन परिश्रम आपको अच्छी कामयाबी प्राप्त करा सकती है। इसलिए साहस और उत्साह के साथ किसी भी कार्य को करना तथा आर्थिक लाभ के लिए प्रयास सफल हो सकता है।
कन्या
घर परिवार में स्थिरता और गंभीरता देखने को मिल सकती है। किसी भी कार्य को घर परिवार के सदस्य स्थिरता और गंभीरता से समय के अनुसार पूरा करने का प्रयास करेंगे। आप जिस किसी कार्य में घर परिवार का सहयोग की भावना रखेंगे वह पूरी हो सकेगी। आपसी सामंजस्य बेहतर हो सकता है।
तुला
इस समय आर्थिक लाभ प्राप्त होने की संभावना अच्छी पाई जाती है। आर्थिक स्थितियों को लेकर उतार चढ़ाव की स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं। परंतु लाभ प्राप्त होने के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं। धन प्राप्ति के लिए किया गया प्रयास सफल हो सकता है।
वृश्चिक
ज्ञान के क्षेत्र में अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। कपड़े से संबंधित व्यवसाय में अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। यदि आप कंसल्टेंसी कंप्यूटर बैंक फाइनेंस खेलकूद से संबंधित सामग्री का व्यवसाय करते हैं तो आपको अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है।
धनु
धन का आदान प्रदान में रुचि रखते छोटे छोटे कार्यों से अच्छा लाभ प्राप्त होने की संभावना बन रही है। आर्थिक दृष्टि से बनाई गई योजनाएं सफल होने की संभावना पाई जाती हैं। समय और परिस्थिति को देखते हुए किसी कार्य को करना लाभदायक हो सकता है।
मकर
समाजिक मान सम्मान पद प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकता है। कुछ नए कार्य को पूरा करने का अवसर प्राप्त हो सकता है। कुछ पहले से ली गई जिम्मेदारियों को पूरा किया जा सकता है और जिम्मेदारी पूर्वक किए गए कार्यों से अच्छा लाभ प्राप्त हो सकते हैं।
कुंभ
किसी विशिष्ट व्यक्ति द्वारा सम्मान प्राप्त हो सकता है। रुका हुआ धन मिलने के आसार बढ़ेंगे। जिस किसी कार्य को आत्मविश्वास के साथ करेंगे उस कार्य में आपको अच्छी सफलता प्राप्त होने की संभावना बन रही है।
मीन
आपके द्वारा किए गए कार्यों से अच्छी सफलता प्राप्त होने की संभावना बनती है। बेशक विलंब सही पर लाभ अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं। धन व्यय का योग बन रहा है। किसी शुभ कार्य में धन खर्च हो सकते हैं। कुछ पारिवारिक शुभ मंगल कार्यों में भी धन खर्च होने की संभावना है।
सौजन्य:
ज्योतिषाचार्य,
श्री जय माताजी ज्योतिष कायॉलय
शास्त्री हिरेनकुमार धिरजलाल व्यास
पालनपुर
mo: 9824636531,8200045585
आपका दिन सुखमय रहे, आनंदमय रहे, यही ईश्वर से प्रार्थना एवं कामना करते है.
Related Articles
0 Comments
Add a Comment
All fields are required.
This field is required
This field is required
No Comments Yet!
You can be the one to start a conversation.