दैनिक पंचांग एवं राशि भविष्य
शास्त्री हिरेनकुमार धिरजलाल व्यास
ज्योतिषाचार्य,
Mo :9824636531
आपके जीवन से जुड़ी कोई भी समस्या का समाधान शास्त्रीय रूप से पाने के लिए ओर ज्योतिष संबधित कोई भी काम के लिए संपर्क करे।
दैनिक पंचांग
पंचांग-दि. 11 दिसंबर 2019
विक्रम संवत 2076
शालिवाहन शक - 1941
संवत्सर - विकारी
अयन - दक्षिणायन
ऋतु - हेमंत
मास - मार्गशीष
पक्ष - शुक्ल
तिथी - चतुर्दशी (10:59 तक, बाद मे पूर्णिमा)
वार - बुधवार
नक्षत्र - रोहिणी
योग - सिद्ध (15:21तक बादमें साध्य)
करण - वनिज (10:59 तक बादमें विष्टी )
चंद्र राशि - वृषभ
सूर्य राशि - वृश्चिक
गुरू राशि - धनू
राहु काल - 12.00 से 13.30 तक.
*विशेष*
इस दिन विष्णुसहस्त्रनाम स्तोत्र पठन एवं पुजन करे. और" बुं बुधाय नमः" इस मंत्रका कम से कम 108 बार जप करे.
प्रियंगुकलिकाश्यामं रुपेणाप्रतिमं बुधम् |
सौम्यं सौम्यगुणोपेतं तं बुधं प्रणमाम्यहम् ||
इस मन्त्र का कम से कम 11 बार जप करें. पानी मे ईलायची डालकर स्नान करे. भगवान विष्णु को खीचडीका का भोग लगावे. सत्पात्री व्यक्तिको हरे मुंग दान करे. घरसे बाहर निकलते समय तील खाकर बाहर निकलने पर ग्रहोकी अनुकूलता रहेगी.
टीप सब काम के लीए शुभ दिन है.
आज के दिन कद्दु की सब्जी एवं पदार्थ न खावे.
आज के दिन हरे वस्त्र धारण करे.
विषेश मुहुर्त
अमृत मुहूर्त सुबह 08.00 से 09.30 तक.
लाभ मुहूर्त दोपहर 04.30 से श्याम 06.00 तक
दिन विषेश
सभी कार्यो के लिए 10:58 तक अच्छा दिन है.
कैसा रहेगा आपका आजका दिन
मेष
अपने अहंकारी स्वभाव को बदलने का प्रयास करें अन्यथा आपके अपने सहयोगी ही शत्रु बन जायेंगे। महिलायें अत्यधिक व्यस्तता के कारण अपने परिवार को समय न दे पाने में अक्षम रहेगी। नवयुवकों के अन्दर परोपकार की भावना जाग्रत होगी। प्रशासनिक अधिकारियों के लिए यह सप्ताह मध्यम रहेगा।
वृष
प्रसन्नता आपको ज्यादा जीवन्त, उर्जावान एंव सजृनशील बनायेंगी। धार्मिक कार्यो के प्रति रूचि बढ़ेगी परन्तु समय बाधा के रूप में खड़ा रहेगा।जो मुसीबत में आपके साथ है, उसकी भावनाओं का ख्याल अवश्य रखें।
मिथुन
कुछ लोग अपने दुःखों से भयभीत न हो, घावों की असलियत को देखकर उन्हे सजावट से न ढ़के। ऐसे लोगों के साथ रहें जो सकारात्मक विचारों से परिपूर्ण हों। नवयुवक अत्यधिक धन की लोलुपता में पड़कर किसी दूसरे का अहित न करें।
कर्क
दिल व दिमाग दोनों में सामंजस्य बिठाना ही आपके लिए हितकारी प्रतीत होगा अन्यथा उलझनों में आप फॅसे रहेंगे। धन आयेगा परन्तु उतनी ही तेजी व्यय भी होगा। नवयुवक अविश्वासी मित्रों से अत्यधिक नजदींकियां न बढ़ायें वरना दिक्कतें आ सकती है।
सिंह
पारिवारिक सम्बन्धों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं कुछ लोगों के कार्य करने की शैली ही आपके व्यक्तित्व की पहचान बनेगी। पारिवारिक सम्बन्धों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना लाभकारी रहेगा।नवयुवको को घूमने-फिरने के अवसर मिलेंगे।
कन्या
जिम्मेदारियों से मुंह न फेरे और उनका डटकर मुकाबला करें तभी अपने-आपको साबित कर पायेंगे। किसी सोंची हुयी रणनीति के तहत कार्य करेंगे तो सफलता मिलेगी। धन का लाभ भी होगा।
तुला
आर्थिक उपलब्धियों के लिए नकारात्मक व भावनात्मक सोंच को बदलना होगा। जीवन को आशावादी बनाने पर महसूस करेंगे कि कार्यो में सफलता पाना कितना आसान है। थोड़ी-थोड़ी बातों को नजरअंदाज करें। नवयुक अपनी भावनाओं पर निन्त्रण रखने का प्रयास करें। जरूरत की वस्तुओें पर ही धन का व्यय करें वरना
वृश्चिक
अधूरे कार्यो में प्रगति होगी तथा नयें अनुबन्धों का प्रस्ताव आयेगा। आर्थिक समस्याओं का समाधान होगा। नवयुवकों को शारीरिक थकान रहेगी जिससे उनका किसी कार्य में मन नहीं लगेगा। सन्तान की ओर से चली आ रही चिन्ता दूर होगी।
धनु
पूर्वाग्रहों पर आधारित चिन्तन तथा उनसे प्रेरित होकर लिए गये निर्णय अधिकतर गलत साबित होते है। कठोर परिश्रम से मिली सफलता आपको आनन्द की अनुभूति करायेगी। जीवन साथी के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें अन्यथा छोटी समस्या बड़ी समस्या का रूप ले सकती है। महिलायें अपने आस-पास के वातावरण से कुछ सीखने का प्रयास करें जो आपके जीवन मे काम आयेगा।
मकर
जीवन में नियन्त्रण व दमन जीवन को विपरीत परिस्थितियों की ओर ले जाता है। आपको जिन्दगी की धारा के साथ होने की जरूरत है। नवयुवकों को अत्यधिक परिश्रम करने पर ही धन की प्राप्ति होगी। कुछ लोगों को यात्रा करने का अवसर प्राप्त होगा।
कुम्भ
जीवन को सहजता से जीने का प्रयास करें, सहजता से जो कुछ हो उसे होने दें, उसकी सुन्दरता को महसूस करें।महिलाओं के लिए यह सप्ताह आनन्द से भरा हुआ प्रतीत होगा। छात्र अपने समय के प्रति सचेत रहें।
मीन
आप अपना जीवन खुद की सोंच से चलें, न कि किसी का अनुसरण करें, क्योंकि जो व्यक्ति जीवन अपनी सोंच से जीता है, उसके जीवन में सत्य की सम्भावना होती है।विदेश के बारे में कुछ अछि जानकारी हासिल होगी। बीत गया है, उसके प्रति संवेदना व्यक्त करने से कोई लाभ नहीं मिलेगा। नया लाभ प्राप्त होगा।
सौजन्य:
ज्योतिषाचार्य
श्री जय माताजी ज्योतिष कायॉलय
शास्त्री हिरेनकुमार धिरजलाल व्यास
पालनपुर
mo: 9824636531,8200045585
आपका दिन सुखमय रहे, आनंदमय रहे, यही ईश्वर से प्रार्थना एवं कामना करते है.
Related Articles
0 Comments
Add a Comment
All fields are required.
This field is required
This field is required
No Comments Yet!
You can be the one to start a conversation.