राष्ट्रपति को लेकर तैयारियां जारी, पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट

Sep 10 08:24 2022

आबूरोड(सिरोही) आगामी 6 दिसम्बर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के एक दिवसीय दौरे को लेकर तैयारियां की जा रही है। ब्रह्माकुमारीज संस्था के शांतिवन में आयोजित महिला सशक्तिकरण द्वारा बेहतर समाज निर्माण के राष्ट्रीय कन्वेंशन का उदघाटन करने आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द एक दिवसीय दौरे के दौरान वे डायमंड हॉल में देशभर से आने वाले  लोगों को सम्बोधित करेंगे। इसके साथ ही ब्रह्माकुमारीज संस्था की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी से भी मुलाकात करेंगे। इसके साथ उनके प्रस्थान का कार्यक्रम है। 
 इस संदर्भ में शांतिवन में पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा, माउण्ट आबू उपअधीक्षक प्रवीण कुमार समेत कई आला अफसरों ने डायमंड हॉल के आसपास का मुआयना किया तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए। गाडिय़ों की पार्किंग से लेकर उसके रूट को भी लेकर चर्चा की गई। इसके साथ हवाई पट्टी पर भी सुरक्षा के इंतजाम देखे। कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा भी उपस्थित होंगे। इसके साथ ही देश भर से समाज की वरिष्ठ महिलाओं समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे है। 
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का 6 दिसम्बर को दोपहर लगभग 12 बजकर 30 मिनट पर मानपुर हवाई पटटी पर आने का कार्यक्रम है। इसके बाद वे डायमंड हॉल में आयोजित  नेशनल कन्वेंशन में भाग लेंगे। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से सारी तैयारियां की जा रही है। 

write a comment

0 Comments

No Comments Yet!

You can be the one to start a conversation.

Add a Comment

Your data will be safe! Your e-mail address will not be published. Also other data will not be shared with third person.
All fields are required.