राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू इन दिनों कड़ाके की सर्दी में लिपटा तापमान लगातार माइनस में आज का तापमान माइनस 3 डिग्री कड़ाके की सर्दी से कांप उठा माउंट आबू कारों की छतों पर बर्फ की परत घरों के बाहर रखा पानी भी जमा नालों के किनारे भी पानी बर्फ में तब्दील कड़ाके की सर्दी के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त प्रदेश की पर्वतीय पर्यटन नगरी माउंट आबू पिछले 3 दिनों से लगातार कड़ाके की सर्दी का प्रकोप झेल रही है यहां आज का तापमान -3 डिग्री तक पहुंच गया जिसकी वजह से सर्दी में इजाफा नजर आ रहा है और कड़ाके की सर्दी के बीच लोग सर्दी से ठिठुरते हुए नजर आ रहे हैं आज के मौसम की बात की जाए तो आज यहां पर न्यूनतम तापमान जहां -3 डिग्री में पहुंच गया है जिसके चलते सामान्य जनजीवन प्रभावित हो ही रहा है लेकिन माइनस में तापमान चले जाने के बाद घरों के बाहर रखे बर्तनों तक में पानी जम गया प्रदेश की पर्वतीय पर्यटन नगरी माउंट आबू पिछले 3 दिनों से लगातार कड़ाके की सर्दी का प्रकोप झेल रही है यहां आज का तापमान माइनस 3 डिग्री तक पहुंच गया जिसकी वजह से घरों के बाहर रखे बर्तनों तक में पानी जम गया इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है इससे बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते हुए नजर आ रहे हैं इसी
Related Articles
0 Comments
Add a Comment
All fields are required.
This field is required
This field is required
No Comments Yet!
You can be the one to start a conversation.