अनियंत्रित होकर पलटी बस हादसे में 17 लोग हुए घायल

Sep 12 01:45 2022

          सिरोही. जिले के आबूरोड में आबूरोड़-रेवदर मार्ग पर मंगलवार को एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे की जानकारी मिलने पर आबूरोड सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजवाया. घटना में करीब 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.जानकारी के अनुसार आबू रोड रेलवे स्टेशन से मुंबई से आए एक धार्मिक यात्रियों का दल बस में सवार होकर रेवदर के पास दत्तानी जा रहा था. इस दौरान मूंगथला के पास एक नाले पर सामने से आ रही बस के कट मारने के चलते निजी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर नीचे गिर गई. घटना के बाद बस में सवार लोगों में दहशत फैल गई. मौके से गुजरे लोगों ने हादसे की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी.सूचना मिलते ही थाना अधिकारी आनंद कुमार मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला. घायलों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. घायलों को बाहर निकाल कर राजकीय के अस्पताल भर्ती करवाया, जहां उनका उपचार जारी है. घटना में घायल सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी वहीं हादसे में बड़ी बात सामने आई कि हादसे के स्थान से मात्र 10 फीट की दूरी पर एक बड़ा नाला था. अगर बस नाले में गिरी होती, तो किसी बड़े हादसे के होने से इनकार नहीं किया जा सकता. बस में सवार लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं बस में कुल 60 लोग सवार थे. हादसे की जानकारी मिलने पर विधायक जगसीराम कोली मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर आवश्यक मदद देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

write a comment

0 Comments

No Comments Yet!

You can be the one to start a conversation.

Add a Comment

Your data will be safe! Your e-mail address will not be published. Also other data will not be shared with third person.
All fields are required.