चिकित्सा मंत्री का आबूरोड रेलवे स्टेशन पर किया भव्य स्वागत

Sep 10 08:24 2022

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के सिरोही जिले के दौरे को लेकर आबूरोड पहुंचने पर विधायक संयम लोढा नेतृत्व में सैकडो की तादाद में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। सिरोही के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने राजधानी एक्सप्रेस से आबूरोड पहुुंचने पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का विधायक संयम लोढा ने माला व साफा पहनाकर मंत्री की अगुवानी की। इस अवसर पर ढोल नगाडो व फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। सैकडो की तादाद में पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रघु शर्मा जिंदाबाद, अशोक गहलोत जिंदाबाद, सचिन पायलट जिंदाबाद, संयम लोढा जिंदाबाद के नारे लगाये। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य हरीश चौधरी, लोकसभा प्रत्याशी संध्या चौधरी, नेता प्रतिपक्ष नरगिस कायमखानी, पूर्व पालिका अध्यक्ष अश्विन गर्ग, पिण्डवाडा पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राकेश रावल, प्रधान लालाराम गरासिया, जिला कोषाध्यक्ष सागरमल अग्रवाल, पार्षद कमला पंजवानी, मीनू सैनी, दीपक सैनी, कांतिलाल परिहार, योगेश सिंघल, पूर्व पार्षद शिवशंकर शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेश परिहार, ब्लॉक सह सचिव दिलीप पारवानी, जयंतिलाल मारू, छात्रसंघ अध्यक्ष भावेश सिंदल, एनएसयूआई जिला संयोजक नरेन्द्र सिंह, निकेश रावल, मोहम्मद शाहरूख खान, भोपाल सिंह राजपुरोहित, सेवादल जिला अध्यक्ष कमलेश रावल, मुस्लिम समाज के सदर हाजी सलीम पठान, नायब सदर हनीफ बेलीम, सुलेमान नागौरी, शौकत नागौरी, गणेश बंजारा, चांद मोहम्मद, जावेद खान, चिराग सिंदल, रसुल बक्श, इमरान खान, आलोक जैन विशाल कोलीवाडा, सरपंच ललिता गरासिया, नरपत सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी धर्मेश जैन, ब्लॉक अध्यक्ष एससी देवीलाल भाटी, अल्पसंख्यक के शमशाद अली अब्बासी, शेर मोहम्मद, भंवर बंजारा, योगेश वाधवानी, रसीद खान, राष्ट्रीय संयोजक शाहरूख कायमखानी, एनएसयूआई प्रदेश सचिव इमरान खान, शरीफ खान, एनएसयूआई ब्लॉक भव्य उपाध्याय, नगर अध्यक्ष राहुल चौहान, राकेश राजपुरोहित, केतन पुरोहित, सुनिल लोधा, संजू माली, श्रवण हीरागर सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद थे। 

write a comment

0 Comments

No Comments Yet!

You can be the one to start a conversation.

Add a Comment

Your data will be safe! Your e-mail address will not be published. Also other data will not be shared with third person.
All fields are required.