संयम लोढा जैसा जनप्रतिनिधि मिलना सौभाग्य की बात- रघु शर्मा

Sep 10 08:24 2022

सिरोही जिले जैसे पिछडे जिले का सौभाग्य है कि उन्हें संयम लोढा जैसा जनप्रतिनिधि मिला है जिसने सिरोही जिले को विकासशील जिलो की श्रेणी में लाकर खडा कर दिया है। उक्त उद्गार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने आज जिले के प्रवास के दौरान आबूरोड में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहां कि मै संयम लोढा की कार्यशैली का कायल हूं क्योंकि विधानसभा सत्र के दौरान प्रत्येक विषय पर तैयारियों के साथ आकर अपने पक्ष को मजबूती के साथ रखना इनकी कार्यशैली का एक हिस्सा है। मै बहुत इनसे प्रभावित हूं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संयम लोढा पर पूरा आर्शीवाद है। हमारी सरकार का इन्हे पूरा सहयोग रहेगा। विधानसभा के अंदर किसी भी पक्ष या विपक्ष को रखने के लिए उसी तरह की तैयारी करनी पडती है जिस तरह की तैयारी हम स्कूल या कॉलेज की परीक्षा के दौरान करते है। उन्होंने कहां कि सिरोही जिले जैसे पिछले जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली है। 300 करोड की अधिक राशि से बनने वाले मेडिकल कॉलेज के निर्माण के बाद जिले की चिकित्सा व्यवस्था ओर भी बेहत्तर होगी। उन्होंने कहां कि एक ही सम्भाग में इतने सारे मेडिकल कॉलेज होना भी बडे ही सौभाग्य की बात है। उन्होंने इस अवसर पर जिलेवासियों को बधाई देते हुए कहां कि सिरोही विधायक संयम लोढा ने अल्प समय में जो सौगाते सिरोही को दी है सिरोही के इतिहास में अब तक इतनी सारी सौगात किसी भी जनप्रतिनिधि या पार्टी ने सिरोही को नही दी है। उन्होंने इस अवसर पर नि:शुल्क दवा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सत्ता में आने से पहले चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नि:शुल्क दवा योजना का विस्तार करने का वादा किया था जिसके तहत सरकार में आने के बाद हमने उन गम्भीर बिमारियों जिसमें कैंसर, किडनी रोग जैसे असाध्य रोग की दवाईयां जो कि काफी महंगी होती है उन्हें नि:शुल्क दवा में शामिल कर उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने कहां कि डब्ल्यूएचओ ने भी हमारी नि:शुल्क दवा योजना की प्रशंसा की है। हाल ही में छत्तीसगढ राज्य की एक टीम ने भी राजस्थान आकर हमारी नि:शुल्क दवा योजना को समझा है कि किस तरह से इतने बडे पैमाने पर हम नि:शुल्क दवा योजना का सफल क्रियान्वयन कर रहे है। उन्होंने इस अवसर पर आबूरोड सिटी डिस्पेंसरी पर व्यवस्थायें शुरू करने व आकराभट्टा चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधाओं को बढाने के साथ ही चिकित्सकों व पेरामेडिकल स्टाफ के आवास की व्यवस्था के मामले में भी जल्द ही कोई निर्णय लेने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पार्टी के संगठनात्मक ढांचे पर चर्चा करते हुए पत्रकारों ने उनसे पूछा कि हाल ही में निकाय चुनाव के दौरान पिण्डवाडा में वरिष्ठ कांग्रेसियों के टीकट काटने को लेकर प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव की उपस्थिति में हुई जूतम बजार को लेकर राय जाननी चाही तो उन्हें इस प्रकरण के बारे में कोई जानकारी नही है लेकिन यदि प्रभारी मंत्री एवं पार्टी के प्रभारी सचिव की उपस्थिति के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसियों की टीकट काटकर नजरअंदाज किये जाने के बाद उत्पन्न हुए विवाद के बारे में पार्टी के आला कमान, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा राष्ट्रीय नेतृत्व को इसके बारे में अवगत कराया जाएगा। इसके अलावा आगामी वर्ष में आबूरोड में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि आने वाले निकाय चुनाव में ऐसी स्थिति नही बने इसके लिए पार्टी स्तर पर क्या बदलाव या सावधानियां बरती जाएगी इस पर उन्होंने कहां कि इस मामले में पार्टी नेतृत्व को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी जाएगी ताकि आने वाले समय में इस तरह की पुर्नावृति न हो। पत्रकारों ने भी आबूरोड चिकित्सालय को पीएमओ स्तर करने की मांग की जिससे चिकित्सा सुविधा बेहत्तर उपलब्ध हो सकती है। इस पर मंत्री ने कहां कि बजट सत्र के दौरान इस प्रकरण पर विचार किया जाएगा। अब तक किसी जनप्रतिनिधि ने इस मामले में मेरे संज्ञान में नही लाया है। 

write a comment

0 Comments

No Comments Yet!

You can be the one to start a conversation.

Add a Comment

Your data will be safe! Your e-mail address will not be published. Also other data will not be shared with third person.
All fields are required.