आबूरोड सिरोही में फर्जी कॉल सेंटर बनाकर इंटरनेशनल कॉलिंग से करोड़ों रुपए की ठगी करते  आरोपी गिरफ्तार   

Sep 10 08:24 2022

सिरोही जिलाआबूरोड सिरोही पुलिस ने गुरुवार देर रात बड़ी कार्रवाई हुई सिरोही हुआ अब रोड में दो फर्जी कॉल सेंटर संचालित करने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया यहां सभी सिरोही आबूरोड में यूएस मैं रहने वाले अमेरिका नागरिकों से फर्जी लोन किसी आफर लालच देने के साथ ही आयकर अधिकारी बन धमकाते थे सूचना मिलने पर सायबर  सेल कोतवाली पुलिस सिरोही और ट्रक को पुलिस आबूरोड ने कार्रवाई कर इसका खुलासा किया है सभी अभी तक यह करोड़ों रुपए की ठगी इन लोगों ने करी है चूके है एसपी कल्याण मट मीणा ने बताया कि कुछ समय पूर्व फर्जी कॉल सेंटर के संचालक जानकारी मिलती थी इस पर एएसपी     रतनू डिप्टी ओम प्रकाश व माउंट आबू डिप्टी प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में साइबर सेल कोतवाली सिरोही आबू रोड सदर व आबूरोड रिको पुलिस टीम की गठित कर गुरुवार देर रात दो अलग-अलग फर्जी कॉल सेंटर पर कार्रवाई की कार्रवाई के दौरान सिरोही करणी कॉलोनी में स्थित मकान कुछ लोग किराए पर रह रहे थे पुलिस ने पूछताछ के दौरान इन लोगों के अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर चलाने के लिए लाइसेंस मांगा था पेश नहीं करने पाए जानकारी के दौरान सामने आया कि यह लोग रात में ऑनलाइन कॉलिंग से विदेश में इंटरनेशनल कॉल करने देने वह झूठ मुकदमें में फंसाने की धमकी देते और डॉलर मैं अपने खाते में राशि जमा यहा से पांच आरोपियों रीको कॉलोनी आबू रोड निवासी 23 वर्षीय अशोक सिंह परावा पुत्र भगवान सिंह रीको कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय रजत नायक पुत्र धर्मेंद्र गलथनी सुमेरपुर हाल निवासी कॉलोनी आबूरोड 31 वर्षीय विशव जीतू सिंह देवड़ा पुत्र सुनील सिंह जी को कॉलोनी निवासी 19 
और गीतांजलि कॉलोनी आबू रोड निवासी 21 वर्षीय कातिन लखन पुत्र संजय लखन को गिरफ्तार किया वहीं दूसरी टीम ने आबूरोड को थाना स्थित होटल मोटर पर दबिश दी यहां से भेज दो लोगों को इंटरनेशनल कॉल के मायम से लेने की झांसी देकर ठगी करते थे और फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे यहां से पुलिस ने एलआईसी विकेट रीको कॉलोनी आबू रोड निवासी 21 वर्षीय तुषार शर्मा पुत्र शैलेंद्र शर्मा और गणेश कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय नखील पुत्र अनिल दत्ता शर्मा को गिरफ्तार किया इन शब्दों को आरोपियों को शुक्रवार आज न्यायालय में पेश किया गया जहां से एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है


पुलिस अधिकारियों ने बताया कुछ सभी अच्छे पढ़े-लिखे हैं इनमे एक आईटीआई का छात्र रह चुका है और एक इंजीनियारिग का सभी अंग्रेजी पी अच्छी बोलते हैं इसका फायदा उठाया है यह यूएस मे इंटरनेट कॉलिंग करते थे और वहां फर्जी लोन के झांसी में देकर डॉलर मैं ठगी करते यहा तक कि इंटरनेट कॉलिंग और बात करते वार्ता हेडफोन का उपयोग करते एक से यहां राशि सीधी इनके अलग अलग वालेट या अकाउट मे आ जाती कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 9 लैपटॉप 5 हेडफोन 4 इंटरनेट राउटर 11 मोबाइल फोन और 2 कार जब्त की है
इन दो पुलिस टीम ने किया गिरोह का खुलासा गिरोह के पकड़े गए लिए आबू रोड व सिरोही दो अलग-अलग टीम बनाई गई सिरोही टीम में थानाधिकारी बुधराम बिश्नोई साइबर सेल उप निरीक्षक पदमपाल सिंह साइबर सेल कोस्टांबर भवानी सिंह योगेंद्र सिंह आबूरोड रिको थाना अधिकारी चंपाराम सदर थाना अधिकारी आनंद कुमार साइबर सेल रमेश कुमार सुनील कुमार जगदीश कुमार शामिल थे

write a comment

0 Comments

No Comments Yet!

You can be the one to start a conversation.

Add a Comment

Your data will be safe! Your e-mail address will not be published. Also other data will not be shared with third person.
All fields are required.