सिरोही जिले के अनादरा बस स्टैंड के नजदीक चाय के केबिन में एक ट्रोला बेकाबू हो कर जा घुसा जिससे चाय पीने को बैठे और आस पास खड़े जन ट्रोले की चपेट में आने से दर्जनों की तादाद में घायल हुए।जिसमे से गम्भीर रूप से घायल ग्यारह जन को राजकीय चिकित्सालय सिरोही तथा तीन घायलों को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र अनादरा में इलाज के लिए दाखिल किया और चार घायलों ने दम तोड़ा ओर दो जन को गम्भीर हालत में इलाज के लिए रैफर किया।इस हादसे के दौरान जिला प्रशाशन व पुलिस प्रशाशन ओर चिकित्सा तन्त्र ने घायलों को लाने और उंन्हे त्वरित इलाज उपलब्ध कराने में ततपरता ओर मुस्तेदी बरत दोपहर जब ट्रोला केबिन में घुसा तो अनादरा बस स्टैंड ओर गाँव मे हाहाकार मच गया तथा घायलों की चीत्कार से आसमान गूंज उठा और ट्रोले ने पलटी खाई।सोसल मीडिया में खबर वाइरल होने के साथ ही वहा भारी भीड़ इक्कठी हो गई।इतने में अनादरा पुलिस और चिकित्सालय स्टाफ भी वहाँ पहुच गया।
जिला कलेक्टर सुरेंद्र कुमार सोलंकी को जानकारी मिलने पर उन्होंने पुलिस,प्रशासनिक अधिकारियों और सीएमएचओ को इस दुःखद हादसे से निपटने में ओर घायलों के इलाज में ततपरता बरतने के निर्देश दिए।जिस पर आनन फानन में एम्बुलेंस सिरोही से अनादरा पहुची वहीं इस हादसे से उत्तेजित भीड़ से निपटने में पुलिस को भी भारी मशक्कत करनी पड़ी।जिला कलेक्टर ओर अन्य प्रशासनिक अमला रेवदर से पहुँचा । उधर सिरोही राजकीय चिकित्सालय में एडीएम सिद्धराज बुरड़क,एसडीएम हसमुख कुमार,सीएमएचओ,पुलिस उपाधीक्षक सिरोही, सीआई बुद्धाराम विश्नोई हस्पताल पहुचे ओर एडीएम के निर्देशों पे सभी बेड खाली करवाये गए और लाये गए ग्यारह घायलों का प्राथमिक इलाज शुरू किया इससे पूर्व घटना स्थल पे तीन जन ने दम तोड़ दिया था।ट्रॉमा सेंटर में घायल दर्द से कराह रहे थे।इस दौरान विधायक संयम लोढा ने भी दूरभाष पर जिला कलेक्टर ओर सीएमएचओ से बात की।तथा कोंग्रेस नेता रतन देवासी,राकेश देवासी,सभापति धनपत सिंह राठौड़ ,महिपाल सिंह चारण भी घायलों को देखने राजकीय चिकित्सालय पहुचे।एडीएम रिछपाल सिंह बुरड़क ने इस हादसे को दुर्भाग्य पूर्ण बताते हुए कहा कि घायलों का इलाज चल रहा है 2 घायलों को उदयपुर रेफेर किया गया है
Related Articles
0 Comments
Add a Comment
All fields are required.
This field is required
This field is required
No Comments Yet!
You can be the one to start a conversation.