150 वी महात्मा गांधी जी की जयंती के उपलक्ष्य मैं राजकीय स्कूलों में बच्चों को सामान वितरण किया

Sep 11 08:40 2022

सिरोही जिले की आबूरोड 150 वी महात्मा गांधी के उपलक्ष में आज  विद्यालय,मेघवाल वास मैं कार्यक्रम का आयोजन किया गया।।जिसके मुख्य अतिथि जिलाउपाध्यक्ष हीरा भाई अग्रवाल, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष दिलावर खान,प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी सचिव अर्चना शर्मा के सानिध्य मैं प्रोग्राम किया गया।  जिसमे हीरा भाई अग्रवाल ने महात्मा गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हरिजन शब्द महात्मा गांधी का दिया हुआ है।जिससे पिछड़े लोगो को सम्मान देकर मुख्य धारा से जोड़ा जाए।।एवम टेक्सी यूनियन अध्यक्ष दिलावर खान जी ने महात्मा गांधी जी को अहिंशा का प्रतीक बताते हुए बच्चों को उनके आदर्शो पर चलने की शिख दी।।प्रदेश सचिव अर्चना शर्मा ने गांधी जी के आदर्शों पर चलते हुए गांधी जी के तीन बंदरो का उदाहरण देते हुए बुरा मत सुनो,बुरा मत बोलो,बुरा मत देखो के बारे मे बताया।।यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष भवनिष बरोट जी ने महात्मा गांधी जी की जीवनी पर प्रकाश डालते सभी छात्र-छात्राओं को खूब पड़ने एवम देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया व प्रतिभामान छात्रों को बधाई दी व प्रतिभामन स्कूल के बच्चे एवम बच्चियों ने गीत,कविता,निबंध एवम चित्रकला,भाषण जैसे कार्यक्रम किये।।जिसमे प्रथम,द्वितीय एवम त्रितय आने वाले बच्चों को कॉपी ,पैन व शील्ड देकर पुरुषकारित किया गया।।जिसमे पहली कक्षा से नव्या,द्वित्य कक्षा से तबस्सुम बानो, त्रितय कक्षा से पृथ्वी,चौथी कक्षा से फिनाज, पांचवे कक्षा से भारत,छत्ती कक्षा से राकेश,सांतवी से राजवीर,आंठवी कक्षा से रितिक।जो गतशत्र मैं प्रथम रहे थे।।जिन्हें सम्मानित किया गया।।जिसमे चित्रकला एवम भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें राजवीर सिंह,अंकित,गोरव, राकेश,राजवीर,भरत सभी को सम्मानित किया।।कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के प्रधानाध्यापक मांगी लाल जी द्वारा पधारे हुए अथितियो का आभार प्रकट किया गया।।कार्यक्रम मे मौजूद जिला महासचिव नवीन शाखला,माधव मारू, यूथ कांग्रेस के डॉ.शेर खान,योद्धा सिंह,इमरान,चंद्र शेखर गुर्जर,मुकेश जीनगर,जुनेद आदिल,आरिफ खान,दामोदर धानका,तोलाराम जी,नरेंद्र कच्छावा,अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

write a comment

0 Comments

No Comments Yet!

You can be the one to start a conversation.

Add a Comment

Your data will be safe! Your e-mail address will not be published. Also other data will not be shared with third person.
All fields are required.